
]
पुलिस, पब्लिक और पॉलीटिशियन हरदम जिसके दिल में रहते हैं
yah है वो शख्सियत जिसे पत्रकार हम कहते हैं
पुलिस मारे डंडे इनको, नेता डाले केसाफिर भी हारें न यह जीवन में अपनी रेसआजकल पत्रकार पर जो कर दे टेढ़ी नजर से वारउसे समझा जाता है लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहारjo जुडे है इस फील्ड से, सबको उनपर नाज हैलोगों के लिए जो कल है, उनके लिए वह आज haiअपने लिए यह लड़ते नहीं, दूसरों के लिए लड़ते हैंदिनभर -घूम इकट्ठी करें, जो खबरें सुबह हम पढ़ते hainसच्चाई के लिए जो कुछ भी करने को तैयार hainसही मायने में उस समय वह सच्चे पत्रकार hainजो पत्रकारिता को समझे गुरु की बाणी, पत्रकारिता को कुरान bhiपत्रकारिता उसका धर्म भी हो, पत्रकारिता उसका इमान bhiउनकी पत्रकारिता में जोश हो, लिखने का जूनून bhiउनमें सच लिखने का दम है अगर तो डरता है कानून भीpatrakaar चांद जैसे नर्म भी हैं, सूरज जैसी आग hainजो बिक जाएं झूठ की खातिर, वह पत्रकारिता पर दाग hainऐसे लोगों को दूर करें, आप अपने आप से आज seइनके कारण ही गिरती है पत्रकार की साख समाज seमैं भी बनना चाहता हूं एक अच्छा पत्रकारkucch सीखा है, कुछ सीखने को हूं तैयारjo सीखूंगा यहां से, दूसरों से काम लाऊँtabhi सही मायने में मैं पत्रकार कहलाऊँ
No comments:
Post a Comment